हम झाड़ियों या बस के पीछे बदलते थे कपड़े, श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में कही थी यह बात
नई दिल्ली (उत्तम हिंदू न्यूज) : शनिवार देर रात दुबई में हुई श्रीदेवी की मौत के बाद सिर्फ बाॅलीवुड और देश से ही नहीं बल्कि सीमा पार पाकिस्तान से कलाकार भी दुख प्रगट कर रहे हैं। यही समय है जब श्रीदेवी की पुरानी बातों को भी याद किया जा रहा है। इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था। साल 2012 में आई 'इंग्लिश-विंग्लिश' से बॉलीवुड में वापसी के बाद उन्होंने और 2017 में माॅम से लोगों का खुब प्यार बटौरा।
इसी दौरान श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में वैनिटी वैन के बारे में बात करते हुए कहा था कि आज की अभिनेत्रियों को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं जिसमें वैनिटी वैन भी शामिल है। अपने दौर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे वक्त ऐसी कोई सुविधा नहीं हुआ करती थी और कपड़े बदलने के लिए पेड़ों, झाड़ियों या बस के पीछे जाना पड़ता था। शौचालय की भी समस्या थी और जिस कारण कई बार पूरे दिन पानी भी नहीं पी पाते थे। इसके अलावा ज्यादा रीटेक से निर्माता पर महंगी रील का दबाव भी बन आता था, आज ये दिक्कतें नहीं हैं।
No comments