g2

Breaking News

पति ने लगवाये बेड रूम में कैमरे तो पत्नी की यह हकीकत आर्इ सामने


पत्नी के वकालत के साथ बदलते व्यवहार को लेकर पति को हुआ था शक
गाजियाबाददिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में पति पत्नी के रिश्ते उस वक्त तार-तार हो गए जब एक शख्स ने अपनी पत्नी को किसी अन्य शक्स के साथ अवैध संबंध बनाते हुए धर दबोचा।इस दौरान अवैध संबंध बनाने वाले कथित वकील की महिला के पति और उसके मित्रों ने जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने कथित वकील को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-होली पर मोदी सरकार ने मुरादाबाद के लोगों की मन की ये मुराद की पूरी-देखें वी़डियो
कारोबारी पति के जाते ही आ जाता था महिला का प्रेमी
मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके की पॉश कॉलोनी में एक कारोबारी अपने परिवार के साथ रहते हैं ।उनकी 10 साल पहले शादी हुई थी। फिलहाल उनका एक 8 साल का बेटा भी है । कारोबारी को अपने कारोबार के चलते अक्सर बाहर आना जाना पड़ता है। वहीं कारोबारी की पत्नी दिल्ली न्यायालय में वकालत करती हैं। इसबीच ही कारोबारी की कथित एडवोकेट पत्नी का कथित एक वकील के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया । इतना ही नहीं यदि कथित महिला वकील का पति कभी अपने कारोबार के काम से बाहर चला जाता था, तो इस दौरान कथित वकील महिला का प्रेमी उसकी गैर मौजूदगी में उसके घर भी पहुंच जाता था। एेसे में कारोबारी को पत्नी के व्यवहार में बदलाव दिखार्इ दिया। जिसको लेकर उसे शक हुआ।
यह भी पढ़ें-ये है देश का ऐसा मदरसा जहां मुस्लिम खेलते हैं होली
पत्नी की इस हरकत का पता लगाने के लिए घर में लगाए थे हिडन कैमरे
पत्नी पर नजर रखने के लिए कारोबारी ने पत्नी की गैरमौजूदगी में घर के अंदर हिडन कैमरा फिट करा लिया। और उस कैमरे को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर लिया। जिसके बाद कारोबारी अपने मोबाइल पर ही अपनी पत्नी की सारी हरकतों को देखता रहा। और उसने शुक्रवार को अपनी पत्नी से कहा कि उसे कई दिन के लिए अपने कारोबार के कारण बाहर जाना पड़ रहा है। और वह अपना बैग लगा कर घर से टूर पर जाने के लिए निकल गया।
यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=fUPgrxCrm50
एेसे प्रेमी संग अपने ही घर में कारोबारी ने पकड़ी पत्नी
कारोबारी ने बताया कि इस दौरान कथित वकील अपनी प्रेमिका यानी कारोबारी की पत्नी के घर जा पहुंचा । और उसके साथ अवैध संबंध बनाने शुरू कर दिए। कारोबारी ने घर में लगे हिडन कैमरे से कनेक्ट अपने मोबाइल पर नजर बनाए हुए था। उसने यह सारी बातें अपने करीबी मित्रों को बताई । और अपने मित्रों के साथ अपने घर जा धमका।दरवाजा ना खुलने के कारण उसने अपने मित्रों की मदद से दरवाजा तोड़ते हुए सीधा अपने घर में प्रवेश किया । तो देखा उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ बिस्तर पर रंगरेलियां मना रही थी। जैसे ही कारोबारी ने कथित वकील और अपनी पत्नी को रंगे हाथों पकड़ा तो उसने स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया। वहीं इस मामले में एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि एक कारोबारी के द्वारा पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी गई थी।जिसके आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कथित वकील को हिरासत में ले लिया है । मामले की जांच की जा रही है।

No comments