आ गयी सपना चौधरी की बॉलीवुड फिल्म जल्दी से देखे सपना ने ये किसको दे दिया लव बाईट #Must
तो आखिर सपना चौधरी ने बॉलीवुड में भी
गाड़ दिया लट्ठ। जी हाँ दोस्तों हरियाणा की मशहूर रागिनी गायक और डांसर सपना चौधरी ने बॉलीवुड में एंट्री ले ली हैं। हाल ही 'टी सीरीज' पर सपना चौधरी की फिल्म 'भाँग ओवर' का पहला आइटम सॉन्ग 'लव बाइट' रिलीज़ हुआ है। इस गाने में सपना बहुत खूबसूरत नज़र आ रही है।
हम आपको बता दे की बहुत जल्द रिलीज़ होने वाली फिल्म भांग ओवर में सपना चौधरी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। अभी हाल फिलहाल सपना चौधरी बिग बॉस 11 में नज़र आ रही है।
भाँग ओवर फिल्म ऐसे एक ग्रुप की कहानी है जो कॉलेज में पढ़ते है और एक दिन मस्ती में भाँग खा लेते है। और भाँग के नशे में एक ऐसी गलती कर बैठ ते है कि जिस के ऊपर पूरी कहानी चलती हुई नज़र आती है।
इस फिल्म में सपना चौधरी के साथ साथ ही हरियाणा के मशहूर रैपर MD KD भी अपना पहला डेब्यू करने जा रहे हैं। और भांग ओवर फिल्म का टाइटल सॉन्ग इनका ही कंपोज़ किया हुआ है।
भांग ओवर फिल्म में जिम्मी शर्मा और आराध्या टैंग मुख्य किरदारों में नज़र आयेंगे और कृष फिल्म फेम हेमंत पांडे व यशपाल शर्मा सह भूमिका में नज़र आयेंगे।
अब देखना ये है कि सपना चौधरी के चाहने वाले ऊन्हे कितना प्यार देते है। आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर भी बता सकते है। आपकी बात सपना तक ज़रूर पहुँचा दी जायेगी। ये हमारा आपसे वादाहै।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो नीचे दिल के निशान को दबा कर हमें बताइये
धन्यवाद।
No comments