पद्मावती में दीपिका के 34 किलों के लहंगे की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएगें
संजय लीला भंसाली कि आने वाली फिल्म "पद्मावती" अपनी भव्ययता कि वजह से काफि चर्चा में हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का लुक देखने वाला हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। जिसमे दीपिका भारीभरकम गहने और चेहरे पर गुस्सा लिए नजर आ रही हैं।
दीपिका पादुकोण अपनी पिछली फिल्मों में बहुत ही साधारण कपड़ो में नजर आने के बाद इस फिल्म में करीब 34 किलो का भारीभरकम लहंगा पहने नजर आ रही हैं। इस फिल्म में दीपिका के हर लहंगें की कीमत करीब 20 लाख रूपए बताई जा रही हैं।
रोज इतना भारी लहंगा पहनने के बाद दीपिका को किसी तरह की कोई परेशानी नही हुई। दीपिका के इस लहंगे का वजन करीब 20 किलो हैं। इसके अलावा सिर्फ दुपट्टे का वजन 4 किलो हैं। यदि उनकी ज्वैलरी कि बात कि जाए तो उनका वजन करीब 10 किलो हैं। देखा जाए तो दीपिका ने पद्मावती के इस लुक में करीब 34 किलो वजन कैरी किया हैं।
No comments