ब्रा से जुड़े कुछ झूठ, जिनपर आप आसानी से कर लेते हैं विश्वास
महिलाओं का ड्रेसिंग सेंस उनकी खूबसूरती को और बढ़ाता है। अगर महिलाएं सुंदर दिखने के लिये मेकअप करें लेकिन सहीं कपड़े न पहनें तो लुक ज्यादा खास नजर नहीं आता है। महिलाओं के ड्रेस को और अधिक अट्रैक्टिव बनाता है उनके ब्रा का चुनाव।
आजकल कई तरीके की बातें ब्रा को लेकर कही जाती हैं जिसमें कई बातें सच होती हैं लेकिन कई सारी झूठ भी होती हैं। अचरज तो इस बात का है कि पढ़े-लिखे होने के बाद भी हम सभी इन सारी बातों पर भरोसा कर लेते हैं जिनका ठोस प्रमाण भी नहीं है।
अगर आप भी ऐसे ही किसी झूठ का शिकार हैं तो ये आर्टिकल आपके काफी काम का हो सकता है जोकि आपको बताएगा कि ब्रा पहनने से जुड़ी कौन सी बातें सच हैं और कौन सी झूठ।
फिट और सुडौल दिखने के लिए टाइट ब्रा महिलाओं की पहली पसंद है लेकिन सोते वक्त इन्हें पहनें या नहीं पहनें, यह संशय महिलाओं में बना ही रहता है।
ये एक तरीके का झूठ ही है कि ब्रा पहनने से आपके ब्रेस्ट सैग होते हैं। ब्रेस्ट का सैग करना आपके शरीर के अंदरूनी चेंजेज की वजह से होता है।
यह भी एक तरीके का मिथ ही है कि टाइट ब्रा पहनने से आपको कैंसर हो सकता है। ये बातें हम यूं ही नहीं कर रहे बल्कि फेमस ब्रेस्ट सर्जन का कहना है।
आपका ब्रा कई सालों तक आपके काम आ सकता है ये मिथ है। ये बातें डिपेंड करती हैं कि आपके ब्रा पहनने का तरीका क्या है। अगर आप एक ही ब्रा को लगातार पहनते हैं तो वह सिर्फ कुछ महीनें चलेगा ना की साल।
No comments